Yuvachar Publications Booksसामान्य विज्ञान
विशेषताएँः- 1. यह पुस्तक छत्तीसगढ़ पीएससी व छत्तीसगढ़ में आयोजित की जाने वाली अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- व्यापम इत्यादि को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। इस पुस्तक का निर्माण संस्थान के वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा स्वयं किया गया है। 2. सामान्य विज्ञान के पाठ्यक्रम में भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान से जुड़े उन सभी खण्डों को शामिल किया जाता है जिनका अध्ययन हायर सेकेण्डरी के स्तर पर या च्डज्ए च्म्ज् की परीक्षा तैयारी के दौरान किया गया है लेकिन यहाँ इन विषयों को गहराई की बजाए सरलता से प्रस्तुत करने से अंक प्राप्त होंगे। इसी संदर्भ में इस पुस्तक को अंतिम रूप दिया गया है और अनावश्यक अवधारणाओं या पाठ्यसामग्री से बचा गया है। 3. इस पुस्तक में रसायन विज्ञान के अंतर्गत- रासायनिक अभिक्रिया की दर व रासायनिक साम्य, धातु, अधातुएँ, कार्बनिक यौगिक, सामान्य कृत्रिम पॉलिमर, प्रकाश। भौतिक विज्ञान के अंतर्गत- प्रकाश, गैसों में विद्युत विसर्जन, सूर्य में ऊर्जा की उत्पत्ति, विद्युत और उसके प्रभाव, विद्युत धारा का ऊष्मीय प्रभाव, प्रकाश विद्युत प्रभाव, सौर सेल, पी-एन संधि और डायोड। जीव विज्ञान के अंतर्गत- परिवहन, प्रकाश संश्लेषण, श्वसन, मनुष्य का पाचन तंत्र, नियंत्रण एवं समन्वय, पौधों एवं जन्तुओं में समन्वय, प्रजनन एवं वृद्धि, अनुवांशिकी एवं विकासइत्यादि को विस्तार से प्रासंगिक तथ्यों एवं अवधारणाओं के साथ प्रस्तुत किया गया है। 4. पुस्तक के अंत में छत्तीसगढ़ मुख्य परीक्षा द्वारा पूछे गए पूर्व वर्षों के प्रश्नों को रखा गया है ताकि परीक्षा प्रारूप से परिचय हो सके। इसके अलावा अभ्यास हेतु प्रश्न आपके उत्तर लेखन के अभ्यास में सहायक होंगे। 5. पुस्तक की प्रस्तुति यथासंभव बिंदुवार रखी गई है ताकि छत्तीसगढ़ पीएससी में पूछे जाने वाले विभिन्न श्रेणी के प्रश्नों को सहजता से तैयार किया जा सके। यथासंभव आरेख एवं रेखाचित्रों का प्रयोग कर प्रस्तुति को बोधगम्य बनाने का प्रयास किया गया है।