Greetings & WelcomeKnow More About Us
भारत, आज शिक्षा के क्षेत्र में विश्व में सर्वाधिक संभावनाओं से भरा देश है। नवीन शिक्षा नीति की घोषणा के साथ भारतीय शैक्षणिक परिदृश्य में बड़े बदलावों की आहट है। कॉरपोरेट संभावनाओं के इस दौर में भी भारतीय समाज में सिविल सेवाओं का आकर्षण और उनसे जुड़ने का जुनून कम नहीं हुआ है। भारतीय पैरेंट्स और युवाओं का सपना आज भी कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर बनना ही है और इस सपने को साकार करने के लिए ज़रूरी है कि विद्यार्थियों को सिविल सेवा तैयारी से जुड़ी पाठ्यसामग्री उत्कृष्ट और प्रासंगिक स्वरूप में प्रदान की जाए। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर हमने युवाचार पब्लिकेशन्स की नींव रखी जो आज एक वटवृक्ष की भाँति निरंतर प्रसारशील है।
अभी कल की ही बात लगती है जब हमने वर्ष 2019 में छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की परीक्षाओं को केन्द्र में रखकर इस पब्लिकेशन की स्थापना की। प्रारंभ में सीमित पुस्तकों और सीमित टीम के साथ शुरूआत करते हुए हमने पुस्तक निर्माण और पब्लिकेशन के क्षेत्र की बारीकियों और चुनौतियों को समझा और धीरे-धीरे अपना विस्तार और विविधकरण करते हुए पुस्तकों से इतर विभिन्न उत्पादों में अपनी विशेषज्ञता को स्थापित किया।
आज हमारा पब्लिकेशन सिर्फ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की सभी पुस्तकों का प्रकाशन करने के साथ-साथ संघ लोक सेवा आयोग अर्थात् यूपीएससी के स्तर की भी कुछ पुस्तकों का प्रकाशन भी कर रहा है। इसके अलावा हमने व्यापम परीक्षाओं का संज्ञान लेते हुए विभिन्न पुस्तकों का प्रकाशन किया है जो गागर में सागर भरने की तरह था। पिछले कुछ वर्षों में हम सीखने की लंबी यात्रा से गुजरे हैं, कोविड महामारी के दौर में जब कक्षाएँ बंद थी तब हमने अवसर देखकर विभिन्न छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित शिक्षकों को अपने पब्लिकेशन से जोड़ने का कार्य किया और पिछले 1 वर्ष में हमारी अधिकांश पुस्तकों के जो द्वितीय संस्करण जारी हुए हैं या इस दौरान जो नई पुस्तकें लाई गई हैं उनमें शिक्षकों की विद्वता की झलक स्पष्ट नज़र आती है।
हमारा प्रयास रहा है कि शिक्षा के व्यवसायीकरण के इस दौर में भी हमारा पब्लिकेशन अपने सामाजिक दायित्वों से जुड़ा रहे। यही कारण है कि हम अपनी पुस्तकों को लाभार्जन से इतर ज्ञानार्जन से जोड़ना चाहते हैं। हमारे पब्लिकेशन द्वारा जारी त्रैमासिक पत्रिका- ’युवाचार समाचार’ निरंतर लोकप्रिय होती जा रही है। भविष्य में पब्लिकेशन के क्षेत्र में विभिन्न नवाचारों को लेकर हम आशान्वित हैं।
विद्यार्थियों की सफलता किसी एक कारक का परिणाम नहीं होती। उनका परिवार, मित्रगण, शिक्षकगण और पुस्तकों की सम्मिलित भूमिका होती है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है स्वयं विद्यार्थी का समर्पण, मेहनत और लगन। तो आइए, हम सब साथ मिलकर एक सशक्त प्रशासक बनने की आपकी यात्रा शुरू करें। रास्ता कठिन है, मंजिल दूर है लेकिन यदि आपको स्वयं पर और हम पर विश्वास है, तो सफलता सुनिश्चित है...