Yuvachar Publications Booksकम्प्यूटर ज्ञान
विशेषताएँः- 1. यह पुस्तक छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है जिसके अंतर्गत कम्प्यूटर एक अनिवार्य और महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में होता है। 2. कम्प्यूटर का खण्ड निरंतर सुधार की माँग करता है और इसके अंतर्गत समसामयिक विकासों को शामिल करना आवश्यक होता है। कम्प्यूटर की आधारभूत जानकारी और उसमें हो रहे अभिनव प्रयोग दोनों परीक्षा के प्रश्नों का आधार बनते हैं। 3. इस पुस्तक के अंतर्गत कम्प्यूटर से जुड़े निम्नलिखित आधारभूत और समसामयिक खण्डों को शामिल किया गया है- कम्प्यूटर परिचय, उद्भव एवं विकास, कम्प्यूटर की संरचना एवं कार्यप्रणाली, इनपुट और आउटपुट डिवाइस, मेमोरी, कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर, माइक्रोसॉफ्ट विण्डोज, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, कम्प्यूटर भाषाएँ, डाटाबेस संचार एवं नेटवर्किंग, इंटरनेट, साइबर सिक्योरिटी, कम्प्यूटर एवं शब्दावलियाँ इत्यादि टॉपिक शामिल किए गए हैं। 4. इस पुस्तक के प्रत्येक अध्याय के अंत में अभ्यास हेतु प्रश्नों की श्रृंखला दी गई है क्योंकि वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के अभ्यास से ही आप अपने अध्ययन और ज्ञान की परीक्षा कर सकते हैं। इसके अलावा विषय की समझ बढ़ाने में यह प्रश्न आवश्यक होते हैं। 5. पुस्तक की प्रस्तुति यथासंभव बिंदुवार रखी गई है ताकि अध्ययन में सरलता हो तथा तथ्यों को आसानी से याद किया जा सके। यथासंभव आरेख एवं रेखाचित्रों का प्रयोग कर प्रस्तुति को बोधगम्य बनाने का प्रयास किया गया है।